अप्रैल फूल | April fool

विनीता का दो भाई थे एक भाई उसी शहर में रहता था और नौकरी करता और दूसरा भाई किसी गांव में नौकरी करता था पर उसके पत्नी और बच्चे अपने दादा दादी के पास ही रहते थे

1अप्रैल की रात को 3 बजे अचानक विनीता का फोन बजता है

सबकी नींद खुल जाती है किसका फोन है कहकर विनीता फोन देखती है और कहती हैं ये तो शामु भाई का फोन है

इतनी रात को शामु का फोन क्यों आया होगा

Join whatsapp channel Join Now
Join Facebook Page Join Now
Join Telegram group Join Now
Subscribe Youtube Channel Subscribe Now

मां कोई जरुरी काम होगा आप चिंता मत किजिए मैं वापस लगा कर देखती हूं फोन

विनीता फोन करती है हां शामु भाई क्या हुआ आपने फोन किया

हां विनिता वो में 10 मिनट में घर पहुंच रहा हुं तु दरवाजा खोलकर रख

ठीक है भाई

क्या हुआ क्या बोला शामु सब ठीक है ना

हां मां सब ठीक है वो भाई घर आ रहे हैं इसलिए दरवाजा खोलने को बोला है

विनीता दरवाजा खोलकर वहीं सिढियो के पास बैठ जाती है पर 10 मिनट से 20 मिनट हो गए पर अभी तक शामु नहीं आया था

विनीता अपने भाई को वापस फोन करती है तो कोई फोन नहीं उठाता है तो विनीता सोचती है कि रास्ते में होंगे

ऐसे ही इंतजार में 4:30 बज गए थे घर मे सब की आंख लग चुकी थी विनीता वहीं सिढियो मैं बैठी झपकी ले रही थी बार बार शामु को फोन करती नहीं उठाता तो टेंशन होने लगती

सुबह 4:30  अचानक विनीता का फोन बजता है तो देखती है शामु का फोन है

See also  अनचाही शादी में मनचाहा दूल्हा 12 | unchahi shadi me manchaha dulha 12

हैलो भाई कहा हो आप आय नहीं अभी तक आप

उधर शामु की हंसी छुट जाती है वो जोर जोर से हंसने लगता है

हंसते हंसते बोलता अरे मेरी बहना आज फर्स्ट अप्रैल है और तु अप्रैल फूल बन गयी है

उसका इतना बोलती ही विनीता सब समझ जाती है और थोडे गुस्से से बोलती है क्या भाई आप भी मैं तीन बजे से उठी हुई और आपको मैं ही मिली थी घर में ।

सॉरी विनु तु ही सबसे छोटी है तो बना दिया तुझे अप्रैल फूल।

फिर दोनों भाई बहन हंसने लग जाते हैं

ये थी भाई बहन की नोंकझोंक अप्रैल फूल के बारे में

मेरी कहानी को जरुर पढ़े और कमेंट और रेटिंग जरुर दे और मुझे फॉलो जरूर करे

Join whatsapp channel Join Now
Join Facebook Page Join Now
Join Telegram group Join Now
Subscribe Youtube Channel Subscribe Now

Leave a Comment