दादी मां की स्वेटर,दादी मां का पता | dadi maa ki sweter,dadi maa ka pata

पापा पापा चहकता हमारा प्यारा कानू जिसका पूरा नाम करण था जो 5-6 साल का था

पापा पापा ये देखो मेरी नयी स्वेटर ये क्या पिया तुने फिर बचत रुपए में से कानू को स्वेटर दिलाई अरे ये स्वेटर मैंने नही‌ दिलवाई है इसे ये तो..

पापा ये स्वेटर तो दादी मां ने बनाई है

पिया और पिया का पति भरत दोनों चौंककर बोलते दादी मां क्योंकि भरत की मां तो कब की भगवान की प्यारी हो गई थी इसलिए दोनों एक दूसरे को देखते हैं और फिर कानू की तरफ देखकर बोलते हैं बेटा आपको कौनसी दादी मां ने ये स्वेटर दी है

Join whatsapp channel Join Now
Join Facebook Page Join Now
Join Telegram group Join Now
Subscribe Youtube Channel Subscribe Now

कानू ने अपने मम्मी पापा का हाथ पकड़कर कमरे के बाहर लाता है फिर हॉल की खिड़की की तरफ इशारा करता है पिया और भरत दोनों बाहर देखते हैं सामने बैठी बुढि औरत और कोई नहीं भरत की मां थी

भरत अपनी मां को देखकर आंख नम हो जाती है और कुछ ना कहकर घर से बाहर निकल कर दौड़कर मां के पास जाकर गले लग जाता है और रोने लगता है

भरत की मां सरस्वती भरत को ऐसे गले लगकर एक बार भावुक हो जाती फिर खुद को कमजोर नहीं पड़ने देती है

भरत को अपने से दूर करके कौन हो तुम और तुम मेरे ऐसे कैसे लग रहे हो

मां में भरत आपका बेटा

कौनसा बेटा मेरा बेटा तो आज से चार साल पहले ही मर गया था जब वो मुझे वृद्धाआश्रम छोड़कर आया था उसी दिन उसने ही मुझे कहा था आज के बाद‌ आप मेरी मां नहीं मैं आपका बेटा नही‌

भरत के पिछे पिया और कानू भी आ जाता है

मां मुझे माफ़ कर दिजिए मैंने जो कुछ ना समझी में किया प्लीज़ मां मुझे माफ़ कर दीजिए

See also  सास भी कभी बहू थी | sass bi kabhi Bhau thi

किसे मां कह रहे हो बेटा मैंने अभी तुझे जो कहा सुना नहीं लगता है

पिया भी आगे आकर सरस्वती के पैरों में गिर के मांजी मुझे भी माफ़ कर दीजिए सारी गलती तो मेरी है मैंने ही इनको कहां था कि कानू को लेकर में घर तब ही आएगी जब आ..आप इस घर से जायेगी तो इनको और कोई रास्ता नजर नहीं आया और ये आपको… इतना कहकर पिया जोर जोर से रोने लगती है सरस्वती जी पिया को अपने पैरों के पास से उठाकर कहती हैं तु तो फिर भी दूसरे घर से आयी है तुझे तो क्या कहूं मैं जब मेरे ही कोख से जन्मा बेटा ही मुझे वृद्धा आश्रम छोड़कर आ गया और चार साल होने को आये वापस अपनी मां की खबर भी नहीं पूछी की वो कैसी है मर रही है या जिन्दा है

तेरे पिताजी की जाने के बाद तुझे और तेरी बहन को कैसे पाला है ये मैं जानती थी पर मैंने आज तक तुम दोनों कुछ कहां नहीं ना

तुम दोनों पत्नी पति की खुशी के कारण तुम्हारी बहन ने भी आना छोड़ दिया क्योंकि तुम दोनों लड़ना और सुनाना तो उसे भी नहीं छोड़ा

मां आप घर चलो अब हम वही बैठ कर बातें करते हैं

सरस्वती जी हाथ दिखाकर नहीं मुझे किसी भी अजनबी के घर नहीं जाना है मैं तो सर्दी के मौसम चल रहे थे मैं स्वेटर बुनी हुई थी और ये बच्चा बाहर बिना स्वेटर के गुम रहा था तो मैंने इसे स्वेटर देने आयी थी मुझे ये नहीं पता था कि ये तेरा बेटा है

पिछे खड़ा कानू सब सुन रहा था अपने मम्मी पापा के पास आकर मम्मी मम्मी पापा पापा ये सच में मेरी दादी और आपकी मम्मी है तो ये हमारे साथ क्यूं नहीं रहते हैं पिया और भरत अब बच्चे को क्या बताते कि सरस्वती जी उनके साथ क्यूं नहीं रहती है

See also  अप्रैल फूल | April fool

बेटा वो ये दूसरे घर रहती है ये घर छोटा है ना इसलिए

नहीं मम्मी आप झूठ बोल रही हो मैंने सब सुना आप दोनों ने दादी को वृद्धा आश्रम छोड़कर रखा है पापा मुझे कभी शादी नहीं करनी है क्योंकि मेरी टिचर ने एक बार बोला था कि हम हमारे बड़ों के साथ जैसा करते हैं फिर उनके बच्चे उनके साथ भी ऐसा करते हैं अगर मैंने शादी की तो फिर ये घर आप दोनों के लिए छोटा रह जायेगा और मेरी पत्नी और मैं भी आप दोनों को घर से निकाल देंगे तो मुझे अच्छा नहीं लगेगा इसलिए में शादी ही नहीं करूंगा

भरत और पिया कानू की बात सुनकर और जोर से रोने लगते हैं और पास खड़ी मुंह फेरी सरस्वती जी मुस्कुरा रही थी

कानू सरस्वती जी के पास आकर उनके पास आकर पैर छूकर आप मेरी दादी हो ना

सरस्वती जी हां मैं सर हिला देती है आप की ये स्वेटर मैं हमेशा सम्भाल कर रखूंगा दादी मां और आप मुझे आप कहां रहते हो ये भी बताना मैं रोज स्कूल से आते वक्त आपसे मिलकर जाऊंगा और संडे छुट्टी के दिन मैं आपके साथ खेलने भी आऊंगा

सरस्वती जी कानू को किस करके वहां से वापस वृद्धा आश्रम चली जाती है जहां उनका चार साल का सुख था

समाप्त

मेरी कहानी सिर्फ पाठकों के मनोरंजन के लिए ना तो उनके दिल दूखाने नहीं किसी बात को सच करने को बस पढ़ने के लिए है

आपको मेरी रचना अच्छी लगे तो मुझे जरूर बताएं

धन्यवाद

pooja….

Join whatsapp channel Join Now
Join Facebook Page Join Now
Join Telegram group Join Now
Subscribe Youtube Channel Subscribe Now

Leave a Comment