किलकारियां | kilkariya

अरे जीजी क्या करु बेटे मनीष की शादी को 5 साल हो गए हैं पर अभी तक दादी नहीं बनी हूं पता नहीं कौनसे मुहूर्त में मनीष की शादी उस आशा से की क्या बताऊं दीदी जीते जी एक पोता पोती का मुंह तो देख लेती पता नहीं भगवान कब बुला लाये।

ये सब बातें किचन में काम कर रही आशा सुन रही थी पर उसके लिए तो ये रोज का था

राधा (आशा की सास) का एक बेटा और एक बेटी है 

बेटी शादी की बाद अमेरिका रहती है

Join whatsapp channel Join Now
Join Facebook Page Join Now
Join Telegram group Join Now
Subscribe Youtube Channel Subscribe Now

बेटे मनीष की शादी भोली भाली आशा से हुई है जो दिखने में सुंदर सभी काम मैं होशियार है शादी कर आते ही घर की जिम्मेदारी आशा ने अपने सर पर ले लि

कभी कही आने जाने की जिद नहीं कि

मनीष भी आशा से बहुत खुश था आशा से बहुत प्यार करता था

शुरू शुरू में तो राधा जी भी आशा को बहुत पसंद करती थी पर शादी को एक-दो साल हो जाने पर पर अभी तक आशा मां नहीं बनने पर वो अब आशा को कुछ ना कुछ सुनाती रहती थी

शुरू शुरू में तो आशा बहुत रोती पर अब उसको आदत हो चुकी थी घर में रहती तो सास सुनाती बाहर जाती तो पड़ोसी और रिश्तेदार पूछने बैठ जाते

अरे आशा तेरी शादी को इस बार 5 साल हो जायेंगे पर तुने अभी तक कोई खुशखबरी नहीं सुनाई क्या हुआ तुने जांच और तो करवाई ना कई तुझमे कोई कमी तो नहीं है अरे मैं तुझे बताना बुल गयी वो मेरी दूर की एक बहन है उसने बताया है यहां एक महाराज आये हैं उनके पास तीन बार जाने पर तू मां बन जायेंगी

See also  बेटी करें तो सही बहू करें तो ग़लत | beti kare to sahi Bahu kare to galat

ये भी आशा के लिए आज का नहीं था 3-4 साल से वो यही सुनती आ रही थी डाक्टर के चक्कर काट कर भी पर उसको कोई फायदा नहीं हुआ

रात को मनीष आते ही

अरे मनीष बेटा बहू में कोई कमी है जो आज तक मां नहीं बन पाई है तु इसे तलाक देकर दूसरी से शादी कर ले मैनै एक लड़की देखी है बहुत ही प्यारी है

मनीष इतनी देर चुप रहकर मां मान लिया मैंने दूसरी शादी कर ली पर उसकी क्या गारंटी है उस लड़की मैं कोई कमी नहीं होगी मां आपको याद है मीना मासी के साथ क्या हुआ था वो मां नहीं बन पाई पर कमी मीना मासी मैं नहीं मौसाजी मैं थी पर सुननी उनको पड़ती वैसे ही कमी आशा मैं नही‌ मेरे में है

राधा जी मुंह पर हाथ रखकर ये क्या बोल रहा है बेटा तु….तुझमे कमी नहीं नहीं मुझे पता है तु बहू को बचाने की कोशिश कर रहा है नहीं मां ये सच है रुको मैं आपको रिपोर्ट दिखादेता हूं मनीष हाथ में एक रिपोर्ट लाकर मां को देकर बोलता है ये लिजिए राधा जी पढ़ी लिखी तो थी नहीं जो रिपोर्ट पढ़ लें उसने तो रिपोर्ट का नाम देखा जो उनके बेटे का हि था इसलिए उसने विश्वास कर लिया।

राधा

जी मां राधा माफ़ कर दे मुझे मैं हमेशा तुझे बोलती रहती थी तुझमें कमी है पर मुझे क्या पता था कमी तो मनीष में है राधा भी ये सुनकर मनीष की तरफ देखती है मनीष अपने आंख की पलक झपकाकर शांत रहने को बोलता है

See also  भाग्य | bhagya

मनीष थोड़े दिन पहले तुने अनाथ आश्रम जाने को कहा था ना कि तु और आशा बच्चे को गोद लेना चाहते हो उसकी मेरी हां है बेटा  कल ही तुम जाकर फर्टिलिटी पूरी कर लो और अब बच्चे की किलकारि इस घर में गूंजने दो

रात का खाना खाकर आशा और मनीष कमरे में आकर मनीष तुमने मम्मीजी को झूठ क्यों बोला कमी तुम्हे है मुझमें नहीं आशा मैंने जो किया है वो सही किया आशा मम्मी ने आज हम दोनों को अलग करने की भी तैयारी कर ली थी पर आशा प्यार सिर्फ एक बार होता है वो भी जिस्म का नहीं दिल और मन का प्यार आशा मैंने जो किया है वो सही किया है तुम चिन्ता मत करो कल से हमारे घर में जो हंसी की किलकारि गूंजने वाली है उस पर ध्यान दो वैसे तुम किसको गोद लेने की सोच रही हो मैं तो बेटी को गोद लेने की सोच रहा‌ हूं और तुम जो आप सोच रहे वहीं मैं

सुबह आशा और मनीष अनाथ आश्रम जाकर सब फोर्मलिटी  पूरे करते है और एक प्यारी सी बेटी को गोद लेते है

उनके घर में  भी बच्चे की किलकारियां गूंजने लगती है

समाप्त

दोस्तों बहुत घर ऐसे होते हैं जहां मां नहीं बनने पर बहू को खरी खोटी सुनाती है और बेटे की दूसरी शादी करवाईं जाती है पर मनीष के सही समय पर अपनी शादी बचा ली और उनके घर में बच्चे की किलकारियां भी गूंज ‌गयी।

pooja goyal

Join whatsapp channel Join Now
Join Facebook Page Join Now
Join Telegram group Join Now
Subscribe Youtube Channel Subscribe Now

Leave a Comment