मनु की बचत | Manu ki bachat

आज मनु स्कूल से आते वक्त रास्ते में एक महिला मिट्टी के खिलौने बेचती हुई दिखी हमारी 6-7साल की मनु अपनी मम्मी से जिद करके एक मिट्टी का गुल्लक खरीद लिया

मम्मी मम्मी आपतो पता है ?

क्या बेटा

मेरी मैम है ना जो मुझे गणित पढ़ाती है

Join whatsapp channel Join Now
Join Facebook Page Join Now
Join Telegram group Join Now
Subscribe Youtube Channel Subscribe Now

हां बेटा

उन्होंने आज हम सब को बोला बचत मतलब भविष्य की कमाई   सच मैं मम्मा बचत भविष्य की कमाई है?

साधना अपनी बेटी की तरह देखती है और पुछती आज अचानक तुम्हारी मैम ने बचत के बारे में क्यों बताया

मम्मी वो राहुल है ना वो..वो रोज स्कूल में नया टिफिन बॉक्स और नया वाटर बौटल लाता है आज उसके पापा ने स्कूल में कम्पलेन की  की राहुल रोज घर जाकर अपनी मम्मी पापा से नया समान की जिद करता है उसके मम्मी पापा के नहीं दिलाने पर वो खाना नहीं खाता है  तब मैम ने बोला की हमें बचत करनी चाहिए हमें नहीं जरूरत का समान नहीं लेना चाहिए

बचत ही भविष्य की कमाई है ये सच है मम्मी?

हां बेटा ये सच है

वैसे तूने ये गुल्लक क्यों लिया

वो मैं भी बचत करुंगी मम्मी जो पैसे पापा,आप,दादी देते हो वो अब मैं खर्च नहीं करूंगी उसे इस गुल्लक में डालूंगी

दोनों मां बेटी बातें कर के घर पहुंच चुके थे

दादी दादी ये देखो अरे मेरा बच्चा क्या लाये हो दादी मैं मिट्टी का गुल्लक लेकर आई हूं आप जब भी हमें पैसे दो वो इसमें डाल देना आप

ठीक है बेटा मैं आपका पैसा इसमें डाल दूंगी चलो अब आप खाना खा लो

शाम को मोहित घर आने पर पापा आप मेरे नये गुल्लक में पैसे डालो ना अरे मेरा बच्चा ये क्यों लाते आप आपके नाम पर तो बहुत पैसे है पर पापा मुझे इसमें पैसे चाहिए वो पैसे नहीं चाहिए ठीक है

See also  अनचाही शादी में प्यार 66 | Unchahi shadi me pyar 66

बेटा ठीक है मैं इसमें पैसे डालता हूं

मोहित ने उसमें रुपए डाल दिया

येहह पापा ने भी गुल्लक में पैसे डाल दिया

अब खाना खा लो बेटा साधना के कहने पर मनु खाना खाने बैठ गई

अब घर पर कोई भी आता जब मनु के हाथ में कुछ रुपए देता तो मनु सीधे गुल्लक में डालती है

अब तो रोज मनु के गुल्लक में पैसे आ जाते थे

दिन निकलते गये हमारी प्यारी मनु 15 साल की हो गई थी

आज रात मोहित बहुत उदास‌ घर आया था

क्या हुआ मोहित  आजकल आप बहुत उदास रहते हैं कोई टेंशन है क्या मोहित

साधना वो बिजनेस में बहुत बड़ा लोस हो गया है वो  बिजनेस 1 महीने से लोस में चल रहा है और अब घर का खर्च भी बहुत बड गया है जो पैसे मैनै बैंक में जमा किते थे अब वही काम आराहें  है साधना। सच में साधना बचत बहुत जरुरी है

2 दिन बाद मां का मोतियाबिंद का ऑपरेशन करवाना है उसमें 50000 तो बैठ जायेंगे

अभी 25000 तक तो है और 20000-25000 चाहिए होगे

ये सब बाहर खड़ी मनु सुन रही थी वो अपने पापा को अपना प्रोजेक्ट दिखाने आयी थी पर मम्मी पापा को खर्च की बात सुनकर वहीं रुक गई उसने जब सच दादी के मोतियाबिंद ऑपरेशन के लिए 25 हजार रुपए और चाहिए तो

वो सुनकर अपने कमरे में आयी प्रोजेक्ट को वहीं टेबल पर रख कर कुछ ढूंढने लग जाती है अरे कहां गया वो यही तो रखा था मैंने मनु अपने आप से बात कर रही होती हैं

मिल गया मनु वो अपने हाथ में समान लेकर मम्मी पापा के कमरे में जाती है पापा

मोहित मनु की तरफ देखता है वो कमरे के बाहर हाथ में गुल्लक लेकर खड़ी होती है

See also  बुढ़िया की झोंपड़ी | Budhiya ki Jhopadi

मनु बेटा अन्दर आओ ना

मां अन्दर आकर पापा वो मैंने आपकी और मम्मी की सारी बात सुन ली थी  दादी के आपरेशन में इतने रुपए चाहिए तो आप मेरा गुल्लक में पैसे ले लिजिए इस गुल्लक में इतने साल से पैसे डाल रही हूं तो अब तक 20 हजार तक तो हो गये होंगे या उसे ज्यादा भी हो सकते हैं

मोहित साधना की तरह देखता है साधना पलकें झपका के हां कहती हैं

मनु बेटा ये पैसे आपने अपने लिए बचत की है आप में क्यों दे रहे हो

पापा ये बचत सभी के लिए है और रही आपको देने की तो अभी‌ सबसे पहले दादी का आपरेशन जरुरी है आप ये रख लिजिए पापा

मनु की बहुत जीद करने पर मोहित वो गुल्लक रख लेता है

मनु बेटा अब जाओ सो जाओ कल स्कूल जाना है तुम्हे

जी मम्मी

मनु अपने कमरे में आ जाती है

देखा साधना हमारी मधु कितनी होशियार हो गई है बच्चपन मैं गुल्लक खरीदना उसमें पैसे डालना ये सब मनु ने अपने लिए किया था पर आज जब हमें रुपए की जरूरत पड़ी है तो बिना हमारे बोले गुल्लक हमें दे दिया

हां मोहित बेटियां होती ही समझदार है

अब सो जाते हैं मोहित कल सुबह मां को भी डाक्टर के पास लेकर जाना है

हम सब  को मनु ने बता दिया कि जीवन में बचत बहुत जरुरी है बचत ही भविष्य की कमाई है आज कैसे मनु का बचत उसकी दादी के आपरेशन में काम आ गया वैसे छोटी छोटी बचत करनी चाहिए ये कहानी इतनी ही है

मिलते अगली रचना के साथ ये रचना पसंद आई हो तो प्लीज़ समीक्षा रेटिंग जरूर दें

||पूजा गोयल||

Join whatsapp channel Join Now
Join Facebook Page Join Now
Join Telegram group Join Now
Subscribe Youtube Channel Subscribe Now

Leave a Comment