मम्मी-पापा का सपना | mummy-papa ka sapna

सुनिये कल आप कौनसा शर्ट पहनने वाले हो।

मनीषा जी अलमारी में कपड़े रखते हुए अपने पति विनोद को पूछती है पर विनोद की तरफ कुछ भी जवाब नहीं मिलने पर मनीषा जी अपनी पति की तरफ देखती है

मनीषा विनोद की तरफ आकर विनोद क्या हुआ क्या सोच रहे  तुम।

विनोद मनीषा की तरफ देखकर मनीषा तुम्हें याद मैं जब तुम प्रेगनेंट थी तब मैं तुम्हें कहता था कि चाहे बेटा हो या बेटी मैं उसे डॉक्टर ही बनाऊंगा।

Join whatsapp channel Join Now
Join Facebook Page Join Now
Join Telegram group Join Now
Subscribe Youtube Channel Subscribe Now

जब हमें बेटी हुई तो घर में ऐसे सन्नाटा हो गया जैसै बेटी नहीं होकर कोई गुनाह हो गया हो जब हमारी परी बिटिया बड़ी होने लगी तो धिरे धिरे सब को पसंद आने लगी उसकी प्यारी बोली सब को अपनी और कर लेती फिर भी कहीं ऐसे लोग थे जो हमें कहते थे

ये तो बेटी है आपका डॉक्टर का सपना कौन पूरा करेगा पर मैंने भी उसे यही ये बेटी और मेरा सपना भी यही पूरा करेगी

मैंने परी को अच्छे से पढ़ाया और उसने भी सभी क्लास में नंबर वन से पास हुए हर चीज मैं चाहे वो पढ़ाई हो खेल कूद हो, कूकिंग, नाचना,गाना सब मैं वो नंबर वन रही है

जब परि का 10 के रिजल्ट था तो परि कितना टेंशन में रहती थी जब उसका रिजल्ट आया तो वो अपना नंबर देखकर चौंक गयी

पूरे शहर में नंबर वन आयी थी पता नहीं हमारी परी को मेरे सपने के सारे में कहा से पता चल गया और उसने डाक्टर बनने को चुना

फिर परी बाहर पढ़ने को चली गई सात साल बाहर रहकर आयी

See also  अनचाही शादी में मनचाही दूल्हा 59 | unchahi shadi me manchaha dulha 59

सात साल कैसे निकालें ये हम तीनों ही जानते हैं

और सात साल का लास्ट दिन है कल हमारी परि वापस आ रही हैं जब मैंने उसे पूछा कि तुम बाहर शहर जाकर भी अस्पताल में काम कर सकती थी तब उसने मुझे फोन मैं कहां पापा मैं डाक्टर सिर्फ रुपए कमाने के लिए नही‌ की लोगों की सेवा और मदद के लिए की है

जब मैंने ये सुना तो मेरा सिना गर्व से ऊंचा हो गया था और मैंने जो जमीन 25 साल पहले ली थी अपने बच्चे के डाक्टर बनने पर अस्पताल बनाने के लिए वो जमीन पर आज अस्पताल बन गया है और कल उसका मुहर्त है हमारी परी कल से  उस अस्पताल में काम करेंगी

सच में मनीषा मुझे ये सपना लग रहा है

अगले दिन

मनीषा जल्दी करो परी आती ही होगी

हां हां आ रही हूं

लो आ गई मैं चले अब

मनीषा जी ने आज लाल बनारसी साड़ी पहनी थी

मनीषा जी और विनोद अस्पताल पहुंचते हैं वहां देखा सभी गांव वाले परी का स्वागत करने के लिए खड़े थे

एक गाड़ी रुकती है अस्पताल के सामने गाड़ी को देखकर डोल नगाड़े बजने लगते हैं मनीषा जी और विनोद दोनों एक दूसरे को देखते हैं फिर आगे आकर गाड़ी के पास आकर खड़े हो जाते हैं

गाड़ी का दरवाजा खुलता है उसमें एक लड़की निकलती है कुर्ता और जिंस पहनी लड़की और कोई नहीं परी ही होती है परी आगे आकर अपने मां पापा के पैर छूकर आशीर्वाद लेकर गले मिलती है सभी गांव वाले से मिलती है

See also  सुरभि की चाय | surbhi ki chai

अस्पताल का रिबन परी अपने पापा और मम्मी के साथ कट करती है

अन्दर आकर परी अपने केबिन की तरफ बढ़ जाती है पीछे खड़ा एक आदमी बोलता है वहां विनोद अस्पताल तो बहुत अच्छी बनाई है और हमारी परी बिटिया ने आज गांव का नाम रोशन कर दिया है

परि ये सब सुन रही होती हैं परि केबिन से बाहर आती है

काकोसा आज मैं जो कुछ भी हू अपने मां पापा की वजह से हूं आप सब ने तो मेरे होते ही मेरे पापा को ये बोल दिया की उनका सपना कौन पूरा करेगा

क्या सपना सिर्फ बेटा पूरा करते हैं? बेटी नहीं?

एक बात बताइए काकोसा आपका सपना भी तो था ना मोहित भाई को इंजिनियर बनाने का पर वो तो शराब की गंदी लत लगा ली और घर से भागकर किसी लड़की से शादी करके आप सब से अलग रहे रहे है ना अब

क्या मां बाप का सपना सिर्फ बेटा ही पूरा करता नहीं बेटी भी अपने मां बाप का सपना पूरा कर सकती हैं अगर कोई उसे स्पोर्ट करें तो बेटी कुछ भी कर सकती हैं

माफ़ कर दो बिटिया हम सब ने बहुत ग़लत बोला था उस समय पर अब हमारी आंख खुल चुकी है अब हम कभी बेटा और बेटी में अन्तर नहीं करेंगे

चलो भाई ये सब छोड़ो और खुशियां मनाओ विनोद जी आगे आकर माहौल को हल्का करते हैं

समाप्त

पूजा गोयल

Join whatsapp channel Join Now
Join Facebook Page Join Now
Join Telegram group Join Now
Subscribe Youtube Channel Subscribe Now

Leave a Comment