नंदू की अच्छी कंपनी में जॉब लग चुकी थी पहली सैलरी में नंदू ने अपने पिता के लिए एक अच्छी कंपनी का जूता खरीद कर पिता को दिया
बेटा इसकी क्या जरूरत थी
पापा इसकी जरूरत थी आपको आपकी और मां की मेहनत और लगन से ही तो मैं आज इतनी बड़ी कम्पनी में नौकरी लगा हूं मुझे आज भी याद है मेरी कॉलेज का पहले साल में आपके पैर में डाक्टर ने इन्फेक्शन बता दिया था आपको साफ्ट जूते या चप्पल पहने को कहा था जो बहुत मेहंगे आते और मुझे पता नहीं था आपके पैर में इन्फेक्शन हो गया मैंने भी उसी दिन आपसे कॉलेज की बुक के लिया 7000 रुपए मांगे थे आपने मुझे कुछ ना कहकर मेरे हाथ में आपके जूते लाने के रुपए मुझे बुक खरीदने के लिए कह दिया था पर जब मैं बुक खरीद कर वापस घर की तरफ आया तो मुझे आपके दोस्त जो डाक्टर है वो मिल गये थे उन्होंने मुझे जब बताया की आपके पैर में इन्फेक्शन हो गया है और आपको सोफ्ट जूते चप्पल पहना है तो मैंने घर आकर मां से बात की मां ने मुझे बताया था आपने वो रुपये मुझे दे दिया है मेरी किताबों के लिए जब मैंने आपको बोला की मैं ये किताबें वापस लेकर आपके पैर के लिए जूते लेकर आते हैं तो आपने कहा था
जूते से पहले मेरी पढ़ाई है इसलिए उस दिन मैंने मन ही मन सोच लिया था की आपको मै कंपनी अच्छे जूते लाकर दूंगा अपनी पहली सैलरी से आपक़ो जूते कैसे लगे पापा
बहुत अच्छा है बेटा ऐसा बेटा सबको मिले
और ऐसे मम्मी पापा भी सबको मिले
दोनों बाप बेटे गले लग जाते हैं पास खड़ी मां की आंख खुशी के आंसु आ जाते हैं
समाप्त
पूजा गोयल