शर्मा सिस्टर्स-संघर्ष भरा जीवन 36 | sharma sisters Sangharsh bhara jeevan

पीयाशं उन सब के चेहरे की तरफ देखकर। अरे आप मुझे देखकर इतना सिरियस क्यों हो गए?

सब रिलेक्स हो जाईए। पता है मुझे मैं पहली बार मीटिंग कर रहा हूं वो‌ भी डैड के बिना पर चिंता मत कीजिए मैं अपनी ही कंपनी को डूबने नहीं दूंगा।

पीयाशं की बात सुनकर सब मुस्करा जाते हैं। पीयाशं अपनी पिता की कुर्सी पर ना बैठकर अपने लिए दूसरी कुर्सी मंगवाता है। सभी उसे देखकर खुश होते हैं वो अपने पिता की जगह नहीं लेना चाहता है।
शर्मा सिस्टर्स-संघर्ष भरा जीवन 35 | sharma sisters Sangharsh bhara jeevan 35

पीयाशं अपना लैपटॉप और बड़े स्क्रीन पर एक साइड मीटिंग का आनलाइन विडियो चालू करता है जिसमें दूसरी तरफ मीटिंग के सभी लाइव आए हुए थे।

Join whatsapp channel Join Now
Join Facebook Page Join Now
Join Telegram group Join Now
Subscribe Youtube Channel Subscribe Now

और एक तरफ अपने काम की फोटो और बाकी सब सलेक्ट किया हुआ था।

पीयाशं मीटिंग बहुत अच्छे से कर रहा था। लाइव कान्फ्रेंस में सभी पीयाशं की मीटिंग से संतुष्ट दिख रहे थे। और ड्रेस की डिजाइन भी बहुत अच्छी बनाई हुई थी सभी को बहुत पसंद आई थी।

एकता घर आकर कमरे में जाकर बाथरूम में चली जाती है। बाथरूम में अपना मुंह धोकर आईने की तरफ देखकर रास्ते में आ रहे घटना की याद आ रही थी।

प्रिंसिपल सर के पीछे बैठी एकता घर आने के लिए निकल गए थे। एकता को डर लग रहा था कहीं उसे ऐसे किसी आदमी के साथ कोई बातें ना मना ले क्योंकि समाज अभी ऐसा ही हो चुका था। कभी किसी लड़की को मदद चाहिए होती है तो कोई नहीं आता है और जब किसी लड़के के साथ पीछे बैठे देख लो पूरी समाज की आंख की नजर तेज हो जाती है।

See also  प्यार हो रहा है 22 | pyar ho raha hai 22

आज भी वही हुआ था एकता के साथ। प्रिंसिपल सर जो एक जवान लड़का था जिसके पीछे एकता बैठी थी। पास के पडोसी में बैठी एक दंपति ने उन दोनों को देख लिया था और उन दोनों को ऐसे देख रहे थे जैसे कोई भूत देख लिया हो।

अब एकता को डर लग रहा था कहीं वो उसके पापा को कुछ बढ़ा-चढ़ाकर ना कह दे क्योंकि वो अपने पिता का अपमान नहीं चाहती है।

एकता कितनी देर लगेगी। बाहर टेबल पर तेरा खाना रखा है।

एकता बाहर अविका की बात सुनकर अपना चेहरा पोंछकर बाथरूम से बाहर निकलती है। कमरे में आकर अपने बैग से फोन निकालकर चार्ज लगाती है। फिर एक लंबी सांस छोड़कर कमरे से बाहर निकलकर आती है।

एकता कुर्सी पर बैठकर टेबल पर पड़ा खाने की थाली को अपनी तरफ लेती है। फिर प्रियंका की तरफ देखकर प्रियु तुम्हारा पेट दर्द कैसा है बेटा?

ठीक है दीदी!

पीयाशं मीटिंग बहुत अच्छे कर चुका था। उसका काम सामने वाले को पसंद भी आया था।

मिस्टर पीयाशं आपका काम हमे बहुत पसंद आया आप बिल्कुल राजेश पर गए हैं। आपको विश्वास नहीं होगा राजेश के साथ मेरा पुराना रिश्ता है।

अगर आज यह मीटिंग नहीं होती तो हम सब बहुत कुछ मिस कर जाते। आप आज के जनरेशन के है इसलिए आप आज के डिजाइन बहुत अच्छे से जानते हैं। आज का फैशन को बहुत अच्छे से जानते हैं आप।

इसलिए मैं यह मीटिंग के बारे में कुछ कहना चाहूंगा। अगर आप भी अपने पिता के साथ मीटिंग में रहे और अपने हिसाब से डिजाइन बनाए तो आप अपनी पापा की कंपनी को बहुत आगे तक लेकर जाएंगे।

See also  शर्मा सिस्टर्स-संघर्ष भरा जीवन 12 | sharma sisters Sangharsh bhara jeevan 12

पीयाशं यह सुनकर मुस्कुरा जाता है। फिर हाथ जोड़कर थैंक्यू सर पर मैं अपने ऊपर इतनी जिम्मेदारी नहीं ले सकता हूं। हां आपकी बात को सुनकर अच्छा लगा आगे सोचूंगा भी जरूर।

मुझे खुशी है। वैसे आज की डिजाइन को लेकर मुझे सबसे ज्यादा गर्ल्स की कपड़े और वो नेकलेस की डिजाइन बहुत पसंद आई है। इसलिए आप उन सब का बजट फाइल बता दीजिए। उसके बाद मैं आपको जवाब देता हूं।

पीयाशं मुस्करा कर हां मैं सर हिला कर हां ज़रूर में आपको थोड़ी देर में मैनेजर को सबकी प्राइज फाइल भेजता हूं।

थैंक्यू सर पीयाशं मीटिंग का लाइव कान्फ्रेंस बंद करता है।

फिर अपने सभी मीटिंग में जुड़े लोगों की तरफ देखकर थैंक्यू आप सब का और खासकर के मैनेजर अंकल आपका आपने ही मुझे वो सब विडियो लाकर दिया इसके लिए बहुत बहुत शुक्रिया।

इतना कहकर पीयाशं मीटिंग रूम से निकलकर अपने केबिन में चला जाता है।

प्रियंका और अनु दोनों कमरे में थे। साढ़े तीन बज चुके थे। एकता को जब पता चला राजेश अंकल आज आ रहे हैं तो वो भी अविका साथ सब्जी काटने में मदद करने लगी थी।

अविका की तरफ देखकर एकता उन्हें आज की बात बताना चाहती थी।


अगले भाग में

कैसा लगा आज का भाग जरूर बताये और लाईक समीक्षा जरुर दे।

धन्यवाद

पूजा (kahanisangrah.in)

Join whatsapp channel Join Now
Join Facebook Page Join Now
Join Telegram group Join Now
Subscribe Youtube Channel Subscribe Now

1 thought on “शर्मा सिस्टर्स-संघर्ष भरा जीवन 36 | sharma sisters Sangharsh bhara jeevan”

Leave a Comment