ईशा जिया के पीछे आती है। जिया मुंह फुलाकर चल रही होती हैं। ईशा जिया के आगे आकर जिया रूक ना। जिया झुझलाअर ईशा क्या है हर समय तु मुझे परेशान करती रहती है।
ईशा जिया के सामने कान पकड़ लेती है। जिया मुस्करा कर अब नीचे कर ले हाथ लोग क्या सोचेंगे भाभी अपनी ननद से माफी मंगवा रही है।
ईशा और जिया दोनों हंस पड़ते हैं। जिया अपनी स्कूटी चालू करती है। ईशा को बैठने का इशारा करती है। दोनों कोलेज के लिए निकल जाते हैं।
राहुल आफिस पहुंच जाता है। आज उसकी पहली मीटिंग थी। ऐसे तो आज न्यू आफिस की पहली मिटिग थी। राघव और राहुल दोनों ही थोड़े टेंशन में लग रहे थे। पर चेहरे पर भाव आने नहीं दिया।
राहुल ने अपनी तरफ से पूरी कोशिश की थी आज की मिटिग की। राघव राहुल के केबिन में आता है। राहुल उसे देखकर खड़ा हो जाता है। राहुल आपने आज की मिटिग की पूरी तैयारी कर ली होगी?
राहुल हां मैं सर हिला देता है। हां राघव मैंने आज की मिटिग की पूरी तैयारी कर ली है। तुम एक बार फाइल और लैपटॉप दोनों चैक कर सकते हो?
राघव राहुल की तरफ देखकर मुझे तुम पर पूरा विश्वास है राहुल बस आज तुम्हारी और मेरी पहली मिटिग है इसलिए पूछ रहा था।
राहुल मुस्करा जाता है हां मैं सर हिला देता है।
राघव अपने केबिन की तरफ बढ़ जाता है। अपने असिस्टेंट को फोन करके अन्दर बुलाता है। एक लड़की राघव के केबिन में आती है। जिसने आज ही राघव के असिस्टेंट का काम लिया था।
उस लड़की ने ब्लैक जींस और व्हाइट शर्ट पहना हुआ था ऊपर ब्लैक जैकट पहनी हुई थी। होंठों पर लाल लिपस्टिक पोती हुई थी। बाल खुले किए हुए थे।
वो राघव के केबिन में आती है। जी सर मुझे बुलाया आपने?
राघव का ध्यान लैपटॉप पर था। हां अंजली आज ग्यारह बजे बसंल ग्रुप के साथ मिटिग है इसलिए उनके लिए एक बुके और कुछ नाश्ता मंगवा लो।
अंजली राघव की तरफ देखती रहती है। राघव का ध्यान लैपटॉप पर था। समझ गई होगी तुम?
अंजली हां हां सर मैं समझ गई आप चिंता मत कीजिए मैं अभी बुके और नाश्ता का इंतजाम करवाती हूं।
राघव हां मैं सर हिला देता है।
ईशा और जिया कोलेज पहुंच जाते हैं। आदित्य वहीं पार्किंग में उनका इंतजार कर रहा था। जिया आदित्य को देखकर उसका हाथ पकड़ कर गोल गोल घुमाना लगती है।
जिया ईशा उसे आवाज देती है। पर वो कहां सुनने वाली थी। आदित्य को गोल गोल घुमने से चक्कर आने लगते हैं।
ईशा जिया को पास आकर रोकती है। आदित्य एक बार गिरने वाला था पर ईशा उसे पकड़ लेती है। तुम सही हो आदि?
आदित्य हां मैं सर हिला देता है। फिर जिया की तरफ देखकर क्या हुआ है इसे अचानक पागल हो गई है क्या यह?
जिया आदित्य की तरफ देखकर आदि मैं बहुत खुश हूं तुम्हें पता है। मेरी और राहुल की शादी की तारीख निकलने वाली है आज सच में बहुत खुश हूं।
आदित्य हैरानी से ईशा और जिया की तरफ देखता है। हे यह कैसे चमत्कार हुआ कल तक तो तु कह रही थी राहुल नहीं मान रहा है अब कैसे मान गया?
जिया आदित्य की तरफ देखकर यह बहुत लंबी कहानी है। मैं तुझे क्लास के बाद बताती हूं। अभी चल क्लास चालू होने वाली है।
ईशा और जिया आगे बढ़ जाते हैं। आदित्य पिछे अकेला खड़ा उन दोनों को जाते देख यह दोनों भी अलग ही नमूने हैं अचानक ऐसा क्या हो गया। राहुल शादी के लिए मान गया।
वैसे जिया से मुक्त ईशा के बारे में भी जानना है।
अभिलाष जी और अनिता जी बाइक से,सौरभ जी अपनी कार में रमा जी और आलोक,ममता जी के साथ मन्दिर के लिए जाते हैं।
राहुल घड़ी में समय देखता है। साढ़े दस हो चुके थे। बंसल ग्रुप कभी भी अ सकता था। इसलिए वो उठकर राघव के केबिन में आता है। राघव राहुल को देखकर अरे आप यहां?
राघव वो बंसल ग्रुप वाले आते ही होंगे इसलिए मैंने सोचा क्यों ना हम बाहर खड़े रहे हैं। क्योंकि आफिस ओपनिंग के बाद फर्स्ट मिटिग है इसलिए।
राघव राहुल की बात सुनकर कह तो तुम सही रहे हो वैसे मैंने उनके लिए बुके मगवाया है। राहुल बसंल ग्रुप वाले बहुत ज्यादा सख्त है। उन्हें काम में बिल्कुल लापरवाही नहीं चाहिए और काम बिल्कुल परफेक्ट चाहिए।
राहुल हां मैं सर हिला देता है आप चिंता मत कीजिए मेरा काम देखकर उन सब को जरूर अच्छा लगेगा।
राघव हां मैं सर हिला देता है।
सौरभ जी बाकी सब राधा कृष्ण के मन्दिर पहुंचते हैं। सब ऊपर मन्दिर के दर्शन के बाद पंडित जी से मिलते हैं। पंडित जी जिया और राहुल की कुंडली देखते हैं।
पंडित जी मुस्कराते हुए इन दोनों बच्चों की कुंडली बहुत अच्छी है जन्म जन्मों का साथ है दोनों में।
अनिता जी पंडित जी इन दोनों की सगाई और शादी का शुभ मुहूर्त बता दिजिए आप?
पंडित जी कुछ पंचांग देखते हैं। फिर आंख बन्द करके कुछ सोचते हैं। आंख खोलकर सगाई का अच्छा और शुभ मुहूर्त परसों का है परसों जिसकी भी सगाई होगी उसको तोड़ना आसान नहीं होगा।
और शादी का मुहूर्त आज से 45 दिन बाद है एक दम शुभ मुहूर्त है।
अनिता जी रमा जी सब एक दूसरे की तरफ देखते हैं। फिर कुछ बात करके ठीक है पंडित जी आपके बताए मुहूर्त में ही हम काम करेंगे।
ईशा और जिया क्लास में आकर बैठ जाते हैं। आदित्य भी उनके पीछे पीछे क्लास में आकर बैच पर बैठ जाता है। सभी गर्ल्स ईशा की तरफ आकर ईशा तुम्हारी तबियत कैसी है अब?
ईशा हां मैं सर हिला देती है। ठिक हूं।
टीचर आने पर सब शांति से पढ़ने लगते हैं।
राघव और राहुल गेट के पास अन्दर खड़े थे। अंजली भी राघव के पास खड़ी थी। जो बार बार राघव की तरफ देखती है फिर मुस्करा कर मुंह निचे कर लेती है।
अगले भाग में
कैसा लगा आज का भाग जरूर बताये और समीक्षा जरुर दे
धन्यवाद
पूजा गोयल