अनचाही शादी में मनचाहा दूल्हा 80 | unchahi shadi me manchaha dulha 80

राहुल बेटा यह क्या है इतने रूपए तुम्हारे पास कैसे आए? तुम्हें काम करते हुए दो दिन ही तो हुए हैं।

पापा वो मेरी सर को‌ जब पता चला मेरी सगाई है इसलिए उन्होंने दिए हैं। मैंने मांगे नहीं है वो दो दिन में मेरे काम से खुश होकर मुझे इतने रूपए दिए हैं।

अभिलाष जी अनिता जी की तरफ देखते हैं। फिर राहुल की तरफ देखकर बेटा तुम यह रूपए हमें क्यों देना चाहते हो?

वो‌ पापा सगाई का फंक्शन का खर्चा ईशा की शादी का खर्चा है इसलिए यह पैसे आप और बड़े पापा रखेंगे तो अच्छे जगह इन्वेस्ट होंगे।

Join whatsapp channel Join Now
Join Facebook Page Join Now
Join Telegram group Join Now
Subscribe Youtube Channel Subscribe Now

अभिलाष जी राहुल के पास आकर उसके कंधे पर हाथ रखकर बेटा अब तुम्हारी साथ जिया भी तुम्हारी जिम्मेदारी है। यह पैसे तुम अपने जमा में डालो और परिवार भी बढ़ेगा तुम्हारा तो काम आएगा। बेटा खर्च करना बहुत आसान होता है। पर बचत करना मुश्किल इसलिए इसे बचत में काम लो।

राहुल हां मैं सर हिला देता है। फिर अपने कमरे की तरफ चला जाता है।

अनिता जी नीचे चली आती है किचन की तरफ जाकर ममता जी को बाहर डायनिंग टेबल कुर्सी पर बैठने को कहती हैं और खुद खाना बनाने लगती है।

अभिलाष जी और आलोक जी भी नीचे चले आते हैं। सब खाना खाने बैठ जाते हैं।

जिया अपने कमरे में रेड कलर कि लॉन्ग ड्रेस पहनकर आईने के सामने खड़ी होकर खुद को देख रही होती हैं। वाउउ कितनी अच्छी लग रही हूं ना मैं। आज राहुल को मैं प्रपोज करने वाली हूं और आज वो मेरा प्रपोज एक्सेप्ट भी करेगा। जिया अपने कमरे में तैयार होकर ईशा को फोन‌ करती है।

ईशा अपने कमरे में खाना खाकर आई होती है। जिया को‌ नंबर देखकर हां बोल जिया?

ईशु मैं छत पर जा रही हूं। तु राहुल को लेकर आ जाना ओके?

ईशा हां बोलकर फोन रख देती है।

ईशा राहुल के कमरे में जाती है। राहुल अपने लैपटॉप पर काम कर रहा होता है। ईशा राहुल के पास बैठ जाती है।

राहुल लैपटॉप पर नजर गड़ाए बोल क्या हुआ है?

ईशा हैरान रह जाती है। राहुल की तरफ देखकर आपको कैसे पता चला मैं अन्दर आ गई हूं? आप तो लैपटॉप पर नजर गड़ाए हुए हैं।

राहुल लैपटॉप साइड में रखता है।‌ फिर ईशा की तरफ देखकर तु मेरी छोटी बहन है बस इतना समझ लें।

See also  अनचाही शादी में मनचाही दूल्हा 34 | unchahi shadi me manchaha dulha 34

अब फटाफट बोल क्या काम है? तेरे और जिया के बिच क्या खिचड़ी पक रही है।

ईशा यह सुनकर घबरा जाती है। पर चेहरे पर नहीं आने देती। नहीं..नहीं क..कोई खिचड़ी नहीं पक रही है हम दोनों के बीच वो‌ भईया मैं छत पर देखकर आई हूं अब ठंड कम है आपको छत पर जाना था ना तो आप अब जा सकते हैं।

राहुल अपने गोद में वापस लैपटॉप रखकर नहीं अब मेरा मूड नहीं है‌। वैसे मुझे थोड़ा आफिस का काम भी करना है। मूड होगा तो चला जाऊंगा।

ईशा मन में अरे आपका कब मन होगा पता नहीं अगर आप छत पर नहीं गए ना तो‌ जिया मुझे मारने का मन जरूर मना लेगी।

ईशा राहुल की तरफ देखकर नहीं है भईया आपको छत पर चलना ही होगा। आपका मूड था ना तो अब आपको चलना ही होगा। ईशा राहुल का एक हाथ पकड़ कर उसे उठने को कहती हैं।

ईशा बात क्या है तु मुझे छत पर क्यों लेकर जाना चाहती है यह तो बता तु?

आप चलो बस आज आपकी बहन का यह हुक्म है। ईशा थोड़ी भारी आवाज में बोलती है।

राहुल यह देखकर मुस्कुरा जाता है। वो किसी को भी नाराज़ कर सकता है, पर ईशा को बिल्कुल नहीं कर सकता है।

राहुल अपना लैपटॉप बन्द करके एक साइड रखता है। फिर उठकर तु आज छत पर मुझे लेकर जाने की जीद क्यों कर रही है?

ईशा राहुल की तरफ देखकर भाई अब आप बिना एक सवाल किए मेरे साथ चलेगे बस। इतना कहकर ईशा राहुल का हाथ पकड़कर आगे बढ़ जाती है।

जिया अपने कमरे का दरवाजा थोड़ा खोलकर देखती है। कहीं कोई है तो नहीं फिर फटाफट बाहर निकलकर कमरा बन्द करके छत की तरफ चली जाती है।

रमा जी और सौरभ जी अपने कमरे में होते हैं। सौरभ जी अपना मोबाइल चला रहे होते हैं। वही रमा जी गहने सम्भाल रही होती हैं।

रमा जी सौरभ जी की तरफ देखकर मैं सोच रही थी। यह दो नेकलेस जिया को सगाई मैं देना चाहिए और यह एक सोने की चैन और अगूठी राहुल को आप क्या कहते हैं?

सौरभ जी अपना मोबाइल साइड में रखकर उन ज्वैलरी की तरफ देखता है। फिर रमा जी की तरफ देखकर रमा जिया की सगाई है शादी नहीं हम उसे इतना ज्वैलरी नहीं दे सकते हैं अभी। तुम्हें पता है ना आलोक इतना सब लेने के लिए नहीं मानेगा और हमें आलोक की तरफ देखकर ही तो खर्चा करना होगा ना। ईशा की भी शादी नजदीक आ रही है। फिर हम जिया को इतना सब देगे तो ईशा के ससुराल वाले आलोक जी इतना सब कुछ मांगेंगे इसलिए हमें ज्यादा कुछ नहीं देना है।

See also  अनचाही शादी में प्यार 23 | Unchahi shadi me pyar 23

एक काम करो राहुल के लिए अंगूठी और चैन ठीक है। जिया के लिए दो साड़ी और वो छोटा पेडल सेट था ना वो दे दो उसे सगाई में।

रमा जी मुस्करा कर हां कह देती है। उन्हें भी सौरभ जी की बात सही लगी थी।

ईशा राहुल को छत के दरवाजे के पास छोड़कर मैं वापस जा रही हूं। आप ऊपर छत पर चले जाओ। इतना कहकर ईशा राहुल को जाने का इशारा करती है। राहुल बिचारा कुछ समझ नहीं पा रहा था।

राहुल छत पर जाकर देखता है एकदम अन्धेरा था। राहुल पास लाईट के बटन‌ दबाता है। एकदम से देखकर चौंक जाता है। एक बड़े से बिस्तर पर व्हाइट चदर,पिंक और व्हाइट कलर की नेट लगी हुई थी तीन साइड में, दो तीन बड़े बड़े रेड कलर के पिलो थे। जिया अपने पैरों पर बैठी हाथ में रिंग लिए राहुल की तरफ देखती है।

राहुल यह सब देखकर हैरान रह जाता है। राहुल जिया के पास कदम बढ़ाता है। जिया यह सब क्या है राहुल चारों तरफ नजर दौडाकर बोलता है।

जिया राहुल की तरफ देखकर राहुल आज तक मैंने तुम्हें इतने प्रपोज किया है पर तुम एक्सपेक्ट नहीं किया सोचा एक बार फिर इस तरह करके देख लूं।

राहुल यह सुनकर हंसी निकल जाती है। जिया तु सच में पागल है यार इतना सबकुछ करने की क्या जरूरत थी। और एक मिनट मतलब ईशा भी तेरे से मिली हुई है ना?

जिया हां मैं सर हिला देती है। यह प्लेन भी उसका है और डेकोरेशन भी उसने ही किया है।

राहुल जिया की तरफ देखता है। जिया राहुल को देखकर मुझ से शादी करोगे तुम राहुल? मुझे अपना बनाओगे?

अगले भाग में

कैसा लगा आज का भाग जरूर बताये और समीक्षा जरुर दे

धन्यवाद

पूजा गोयल

Join whatsapp channel Join Now
Join Facebook Page Join Now
Join Telegram group Join Now
Subscribe Youtube Channel Subscribe Now

Leave a Comment