अनचाही शादी में प्यार 21 | Unchahi shadi me pyar 21

राघव जाने के लिए मुड़ता है। पर उसके हाथ पर कुछ महसूस होता है। राघव मुड़कर देखता है। अंजली ने उसका हाथ पकड़ कर रखा था।

अंजली…..राघव बहुत तेज गुस्से में चिल्लाता है।‌

राघव की आवाज सुनकर मीटिंग रूम से सब बाहर चले आते हैं।

राहुल राघव की तरफ आकर क्या हुआ राघव आप ऐसे..इतना ही बोलता है कि राघव के हाथ पकड़े अंजली को देखकर उसका ध्यान उस तरफ चला जाता है।

Join whatsapp channel Join Now
Join Facebook Page Join Now
Join Telegram group Join Now
Subscribe Youtube Channel Subscribe Now

राहुल यह देखकर गुस्से में अंजली का हाथ राघव से हटाता है क्या है राहुल यह सब तुम्हारी तो शादी हो चुकी है फिर यह सब…?

राघव राहुल की तरफ देखकर राहुल मैंने कुछ नहीं किया है आप मुझे कैसे गलत समझ सकते हैं मैं तो मीटिंग रूम में आ रहा था। इस लड़की नू अचानक से मेरा हाथ पकड़ लिया‌।

अंजली को गड़बड़ करते देख। मानवी आगे आती है। माफ़ करना सर वो दीदी एक एक्स दीदी को छोड़कर चले गए हैं वो अब हर किसी को अपना एक्स समझने लगी है।
अनचाही शादी में प्यार 20 | Unchahi shadi me pyar 20

राहुल और राघव यह सुनकर चौंक जाते हैं।‌आफिस में तरह तरह की बातें होने लगती है। राघव गुस्से में मानवी और अंजलि की तरफ देखकर समझा लो अपनी बहन को नहीं तो एक्स तो छोड़कर गया ही है नौकरी छोड़नी पड़ेगी वो अलग।

अंजली अपना रोने जैसी शक्ल बना लेती है। वो राघव की बातों को चुपचाप सुन रही थी। मानवी राघव की बात सुनकर हां मैं सर हिला देती है।

राघव अपने केबिन की तरफ चला जाता है। राहुल उसके पीछे पीछे जाता है। राघव शांत हो जाओ।

राहुल राघव के केबिन में आकर राघव को गुस्से में देखकर बोलता है।

राघव मुझे माफ़ करना मैंने तुम पर शक किया क्या करूं छोटी बहन का भाई हूं। उसके साथ अब कुछ भी बुरा होता देख नहीं सकता मैं।

राहुल हाथ जोड़ता है। राघव आगे आकर राहुल का हाथ नीचे करके आप क्यों माफी मांग रहे हैं राहुल मुझे पता है एक भाई के लिए बहन क्या है मेरी भी बहन है हिमा पर वो मुझे इतना प्यार नहीं करती जितना ईशा जी आपसे करती है।

See also  शर्मा सिस्टर्स-संघर्ष भरा जीवन 27 | Sharma sisters Sangharsh bhara jeevan 27

राहुल राघव की तरफ देखकर राघव हमें मीटिंग में जाना चाहिए सब लाइव कान्फ्रेंस में आ चुके होंगे। राघव हां मैं सर हिला देता है।

राहुल और राघव दोनों मीटिंग रूम की तरफ बढ़ जाते हैं।

अंजली को लेकर मानवी बालकनी में आती है। अंजली यह क्या कर रही थी तुम तुमने मुझे कल इतना समझाया था। कि कोई गड़बड़ नहीं होनी चाहिए और तुम आज खुद इतनी बड़ी गडबड करने चली थी।

अंजली मानवी की तरफ रोते हुए क्या करती मानवी में अब खेल खत्म करना चाहती थी। मां बीमार है मेरे अलावा कौन है उनका और बॉस भी हमें रूपए नहीं दे रहे हैं काम खत्म होने के बाद देंगे इसलिए मेरा दिमाग काम करना बन्द कर दिया था। आज अंजली का रोना सच लग रहा था।

मानवी अंजली को गले लगा लेती है और उसे हिम्मत रखने को कहती हैं।

राघव और राहुल मिटिंग रूम में आ जाते हैं। वहां पहले से आफिस के कुछ जने बैठे थे। राघव अपनी जगह बैठकर राहुल की तरफ देखकर राहुल अब आप मीटिंग शुरू कीजिए हमारा बजट और डिजाइन दोनों एम.एन ग्रुप को दिखाइए।

राघव की बात सुनकर राहुल खड़ा होकर सभी को हैलो बोलता है। एम एन ग्रुप के मेंबर्स लाइव क्रन्फ्रेस में थे।

तो आज हमने एक होटल की डिजाइन बनाई है और इसका बजट भी बनाया है। आप मैं से कितने जनो ने देखा होगा हर होटल पार्किंग या बच्चों के लिए खेलने की जगह नहीं होती है इसलिए हमारी कंपनी ने इस बार छोटी जगह पर बहुत अच्छा प्रोजेक्ट बनाया है। राहुल सारी डिटेल्स समझाने लगता है।

एम एन ग्रुप वाले को राहुल का काम देखकर एक दूसरे को देखने लगते हैं। राघव और बाकी सब राहुल के काम पर बहुत गर्व महसूस हो रहा था एक बार फिर।

रमा जी को ममता जी फोन करती है। हैलो रमा!

हां ममता भाभी बोलिए।

See also  अनचाही शादी में मनचाही दूल्हा 40 | unchahi shadi me manchaha dulha 40

रमा मैं और अनिता दोनों बाजार जा रहे थे होली आ रही है ना उसके लिए सामान और लाना है इसलिए तुम भी चल रही हो क्या?

ममता भाभी मेरा भी चलने का मन बहुत है पर परसों घर पर पूजा रखवाई है। दोनों बच्चियों के जीवन के लिए इसलिए उसकी तैयारी में लगी हूं। आप सब को आना है परसों यह इन्वेटेंशन में फोन पर नहीं घर पर आकर भी दूंगी। रमा जी हंसते हुए कहती हैं।

आएंगे क्यों नहीं जरूर आएंगे हम सब।

ईशा अभी पेपर लिख रही थी। एक घंटा ही बचा था। ईशा घड़ी की तरफ देखती है एक घंटा ही बचा है अभी तक तो हमारा आधा ही पेपर पूरा हुआ है हमें जल्दी जल्दी लिखना होगा।

जिया पेपर को देखकर हे भगवान राहुल जी सही कह रहे थे हमे हमारी पढ़ाई पर ध्यान देना चाहिए था। अब देखो कितना मुश्किल लग रहा है हमें पेपर पहली बार और यह दो सवाल तो आते ही नहीं हमे अब क्या करें?

राहुल की प्रजेंटेशन देखकर सब चौंक जाते हैं कोई अपना रिएक्शन नहीं दे पा रहा था। राहुल भी डर जाता है अचानक सब शांत कैसे हो गए पर जब तालियां बजनी चालू होती है तो राहुल कि खुशी का ठिकाना ही नहीं रहता है।

राहुल बहुत खुश होता है। एम एन कंपनी के मालिक राहुल की तरफ देखकर मिस्टर राहुल आपका काम हमे बहुत अच्छा लगा है आपका प्रजेंटेशन देखकर तो और भी ज्यादा अच्छा लगा है हर चीज का ध्यान देकर आपने जो काम किया है बहुत तारीफ लायक है।

थैंक्यू मिस्टर एम एन ग्रुप आपका बहुत बहुत शुक्रिया पर शाबाशी का हकदार मैं अकेला नहीं हूं मेरे साथ राघव और पूरी आफिस टीम भी है।

अगले भाग में

कैसा लगा आज का भाग जरूर बताये

1) राघव का हाथ कौन पकड़ता है?
2) किसकी मां बिमार है?
3) राघव से कौन हाथ जोड़कर माफी मांगता है?
4) राघव और राहुल किसके साथ मीटिंग थी?

धन्यवाद

पूजा गोयल (kahanisangrah.in)

Join whatsapp channel Join Now
Join Facebook Page Join Now
Join Telegram group Join Now
Subscribe Youtube Channel Subscribe Now

Leave a Comment