राघव आशा जी से बात करने के बाद अपने कमरे में आता है। आज राघव थोड़ा थका हुआ लग रहा था। राघव अपना बैग साइड में रखकर खुद सोफे पर बैठ जाता है। उसे ईशा कहीं कमरे में दिखाई नहीं देती है। वो अपने शर्ट के ऊपर के दो बटन खोल देता है।
राघव सोफे पर सर रखकर आंख बन्द करके बैठ जाता है। ईशा कमरे में राघव के लिए काफी लेकर आती है। राघव को पता चल जाता है ईशा कमरे में आई है।
ईशा राघव को देखकर मन में अरे यह तो सो गए मैं तो काफी लेकर आई थी इनके लिए। कोई नहीं काम की थकान की वजह से नींद आ गई होगी। ईशा वापस जाने लगती है।
राघव बन्द आंख से ही ईशा जी।
ईशा अपना नाम सुनकर रूक जाती है। राघव की तरफ मुड़कर अरे आप जाग रहे हैं मैंने सोचा आप सो गए होंगे। मैं वो आपके लिए काफी लाई थी इसलिए।
राघव ईशा की तरफ देखता हुआ। अच्छी लग रही है आप इस सूट में।
ईशा ने राघव का दिया हुआ सूट पहना था। ईशा राघव की तारीफ सुनकर उसकी तरफ देखने लगती है। दोनों की आंख सिर्फ एक दूसरे को देख रही थी।
ईशा अपना सर इधर उधर घुमाने लगती है। व..वो काफी ठंडी हो गई होगी हम गर्म करके आते हैं। राघव कुछ नहीं बोलता है वो समझ सकता था ईशा के साथ हुआ हादसा उसके लिए कितना मुश्किल था।
अनचाही शादी में प्यार 3 | Unchahi shadi me pyar 3
राघव सोफे से उठकर बाथरूम में चला जाता है। ईशा किचन में आकर दूसरी कॉफी बनाने लगती है। ईशा काफी बनाते समय राघव की तारीफ करना उसका आईने से दिखना सब याद आने लगता है।
काफी उबलने लगती है। ईशा काफी को कप में लेकर कमरे की तरफ चली जाती है। ईशा कमरे में आकर देखती है राघव कहीं दिखाई नहीं देता है। बाथरूम से पानी की आवाज सुनकर ईशा समझ जाती है राघव बाथरूम में हैं।
ईशा काफी को टेबल पर रखकर खुद सोफे पर बैठ जाती है। अपना मोबाइल चलाने लगती है। ईशा का ध्यान ज्यादा पढ़ाई पर रहता है मोबाइल वो बहुत कम चलाती है।
ईशा फोन मैं चैक करती है। उसमें आदित्य का मैसेज आया हुआ था। हाय ईशा कैसी हो?
ईशा मुस्कुराती हुई जवाब लिखने लगती है। ठीक हूं आदि तुम कैसे हो? ईशा मैसेज भेज कर मोबाइल रख देती है।
राहुल घर पर पहुंच कर खाना खाने के लिए डायनिंग टेबल पर बैठा होता है। राहुल और बाकी सब भी वही डायनिंग टेबल पर बैठे होते हैं।
राहुल जिया की तरफ इशारा करता है। जिया राहुल का इशारा समझ जाती है हां मैं सर हिला देती है। ममता जी उन दोनों को देख लेती है। ममता जी राहुल की तरफ देखकर राहुल बेटा क्या इशारा कर रहे हो तुम जिया बेटी को?
राहुल ममता जी की तरफ देखकर क.. कुछ नहीं बड़ी मां बस ऐसे ही वो मैं जिया को बोल रहा था आज सब्जी बहुत अच्छी बनी है।
जिया मुस्कुराती हुई। हा हा बड़ी मां राहुल जी ऐसा ही कह रहे थे। आज उन्हें भिंडी की सब्जी बहुत अच्छी लगी है।
राहुल और जिया दोनों के चेहरे पर डर की मुस्कान थी। क्योंकि दोनों को ऐसा लग रहा था। उनकी पोल खुल ना जाए। दोनों को इतनी मेहनत पानी मे जाती हुई दिख रही थी।
जिया मन में गई भैंस पानी में लगता है बड़ी मां और बड़े पापा को हमारी बात का शक हो चुका है तभी तो हमारी तरफ ही देख रहे हैं। यह राहुल जी को अभी ही इशारा करना था।
राहुल जिया की तरफ देखकर उसे शांत रहने का इशारा करता है। फिर जिया की तरफ देखकर अरे जिया बड़ी मां को भिंडी की सब्जी दो उन्हें बहुत पसंद हैं।
जिया मुस्कुराती हुई ममता जी को सब्जी देने लगती है।
आलोक जी दरवाजे की तरफ देखते हुए। अरे अभि और अनिता अभी तक नहीं आए यह दोनों अपने कपड़े लेने गए कहा पर है रात के साढ़े नौ हो चुका है अभी तक नहीं आए हैं।
राहुल जिया की तरफ देखता है। दोनों अब क्या जवाब दे कुछ समझ नहीं आ रहा था। दोनों के चेहरे पर डर साफ दिख रहा था।
जिया राहुल की तरफ देखकर उसे शांत रहने का इशारा करके खुद लंबी सांस छोड़कर बड़े पापा वो मां का बहुत दिनों से पानीपुरी खाना का मन कर रहा था। इसलिए हो सकता है पापा उन्हें वहीं खिलाने लेकर गए हो।
आलोक जी दरवाजे की तरफ देखते हुए फिर भी बहुत लेट हो गया है। कोई नहीं कभी कभी तो बाहर जाते हैं। आलोक जी खाना खाने लगते हैं।
राहुल लंबी सांस छोड़ते हुए मन में थैंक्यू जिया आज तो बचा लिया नहीं तो हमारा सरप्राइज़ यही खुलने वाला था।
जिया बहाने बनाती हुई किचन में चली जाती है। किचन में आकर अनिता जी को फोन करती है।
अनिता जी और अभिलाष जी रास्ते में चलते हुए बातें कर रहे थे। दोनों के हाथ में कुछ बैग्स थे। अनिता जी कि फोन बजता है साइड में रूककर वो जिया का फोन उठाती है।
हां जिया बेटा बोलो?
मम्मी कहां है आप सब आपके और पापा के बारे में पूछ रहे हैं।
अनिता जी अभिलाष जी की तरफ देखकर सब घर पर हमारे बारे में पूछ रहे हैं। जिया बेटा हम अन्दर कैसे आएंगे हमारे हाथ में समान अगर भईया और दीदी ने देख लिया तो?
जिया कुछ सोचते हुए मम्मी मैं बड़ी मां को अपने कमरे में लेकर जाती हूं। और बड़े पापा तो मेरे घर जा रहे हैं पापा से मिलने के लिए। फिर मैं आपको मिस्ड कॉल कर दूंगी आप और पापा फटाफट अन्दर आ जाना।
ठीक है बेटा।
अनिता जी अभिलाष जी को सब समझा देती है। दोनों वापस घर की तरफ बढ़ते लड़ते हैं।
ईशा सोफे पर बैठी थी। राघव को पता नहीं था ईशा कमरे में आ चुकी है।
राघव बाथरूम से बिना शर्ट के बाहर आ जाता है। ईशा की तरफ राघव का ध्यान नहीं जाता है। राघव ने जींस पहन रखी थी पर ऊपर कोई कपड़ा नहीं पहना था।
ईशा राघव को देखकर अपना चेहरा घुमा लेती है। आप बाथरूम में कपड़े नहीं पहन सकते थे क्या?
राघव ईशा को देखकर हैरान रह जाता है। तुम कब आई अन्दर?
अगले भाग में
कैसा लगा आज का भाग जरूर बताये
धन्यवाद
1) ईशा कितनी बार कॉफी बनाती है?
2) जिया किचन में आकर किसे फोन करती है?
3)बिना शर्ट के बाथरूम से कौन निकलता है?
4) ईशा किस के लिए कॉफी बनाकर लाती है?
कहानी संग्रह